गोड्डा के बूथ नंबर 163 की कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी, अबतक शुरू नहीं हो पाया मतदान
Godda: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत आज 38 सीटों पर मतदान हो रहा है, लेकिन गोड्डा के बूथ नंबर 163 में कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण मतदान में देरी हो रही है. निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होना था. लेकिन अब तक वहां मतदान शुरू नहीं हो पाया है. प्रशासन ने कहा कि खराबी को ठीक करने का काम चल रहा है और जल्द ही मतदान शुरू हो जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की वोट करने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के मतदाताओं से इस चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और राज्य की बेहतरी के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने युवाओं से भी विशेष रूप से मतदान करने की अपील की, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके. वहीं, राज्य चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी है और वेबकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया की स्थिति पर नजर रख रहा है. 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य की राजनीतिक दिशा स्पष्ट हो जाएगी.