BUSINESSINDIA

Special Trading Saturday: आज सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई छलांग, 2 सेशन में ट्रेडिंग

Spread the love

आज यानी शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार खुला है. अमूमन शनिवार को शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन आज 18 मई को शेयर बाजार खुला है. शेयर बाजार को आज स्पेशल ट्रेडिंग के लिए खोला गया है ताकि शेयर बाजार में किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन को प्राइमरी से डिजास्टर रिकवरी साइट पर शिफ्ट किया गया है.

स्पेशल ट्रेडिंग का समय

स्पेशल ट्रेडिंग के तहत आज 2 सेशन में ट्रेडिंग हो रही है. पहली सेशन में ट्रेडिंग का समय सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरे सेशन में ट्रेडिंग का समय दोपहर 11:30 से 12:30 है. इन दोनों सेशन के दौरान सभी सिक्योरिटीज, जिन पर फ्यूचर और ऑप्शन उपलब्ध है, उनका अधिकतम मूल्य दायरा 5 प्रतिशत होगा.

बाजार में तेजी

स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान आज शेयर बाजार खुलने के दौरान तेजी देखने को मिली. आज सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ एक बार फिर 74000 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी में भी 60 अंकों की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के साथ निफ्टी 22500 के पार पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *