Ranchi Crime News: पेड़ से लटकता मिला NDRF जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस
Ranchi : रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखर टोली मैदान में गुरुवार को NDRF जवान का शव इमली के पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी जय लकड़ा के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि जवान ने आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.