आर्किड अस्पताल पहुंचे बाबूलाल मरांडी, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और महुआ माझी से की मुलाकात, जाना हालचाल
Ranchi : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और राज्यसभा सांसद महुआ माझी से मुलाकात करने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आज रांची के ऑर्किड अस्पताल पहुंचे. दोनों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
गौरतलब है कि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें आज ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वे ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार के परामर्श और निगरानी में हैं. उनकी छाती का सीटी स्कैन किया गया है, जिसमें हल्का संक्रमण पाया गया है. उन्हें अगले 24 घंटे तक निगरानी में रखा गया है. गुरुवार को आवश्यक जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे. वे मधुमेह से भी पीड़ित हैं. फिलहाल उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया है.
दूसरी ओर, 25 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद लौट रहीं राज्यसभा सांसद महुआ माझी की कार लातेहार जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें उनके हाथ में चोट आई है. उनका भी ऑर्किड अस्पताल में इलाज चल रहा है.