5 दिसंबर को होगा हेमंत कैबिनेट का विस्तार, दोपहर 12 बजे मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद
Ranchi: हेमंत मंत्रिमंडल का गठन पांच दिसंबर को हो सकता है. जानकारी के अनुसार उसी दिन दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह भी होने की उम्मीद है. दरअसल, मंत्रिमंडल गठन में देरी की बात शुरू से ही कांग्रेस की वजह से सामने आ रही थी. आपको बता दें कि सोमवार देर शाम कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी. जिसमें मंत्री पद के लिए क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन से भी शीर्ष नेताओं को अवगत कराया गया. कांग्रेस कोटे से चार विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
कांग्रेस ने तारीख तय करने को कहा
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने सीएम हेमंत सोरेन से शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने को कहा है. तारीख तय होने के बाद कांग्रेस मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों की सूची सौंपेगी. राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि अगर किसी वरिष्ठ विधायक को मंत्री नहीं बनाया जाता है तो उन्हें विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.
राजद से सुरेश पासवान का नाम आगे
इस बीच, गठबंधन सहयोगी राजद से सुरेश पासवान का नाम आगे है. हालांकि, संजय यादव भी मंत्री पद के दावेदार हैं. आपको बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू होगा. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सत्र के दौरान नए स्पीकर का भी चयन होना है