JHARKHANDPOLITICSRANCHI

मंईयां सम्मान योजना : सलाना राजकोष पर पड़ने वाले 17,700 करोड़ अतिरिक्त बोझ को कैसे किया जाएगा मैनेज, राज्य सरकार कर रही समीक्षा

Spread the love

Ranchi : हेमंत सरकार की सबसे बहुचर्चित योजना ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से 2500 रुपये कर दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की मीटिंग में दिसंबर से 2500 रुपये भुगतान करने का निर्णय भी लिया गया है. लेकिन यहां एक सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इस योजना पर खर्च होने वाली हजारों करोड़ की राशि का इंतजाम कैसे होगा? इसके साथ ही राजकोष पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को कैसे मैनेज किया जाएगा?

गौरतलब है कि वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत 59 लाख लाभार्थी पंजीकृत हैं. इस योजना के तहत अनुमानित वार्षिक आय 17,700 करोड़ रुपये है. राजकोष पर 885 करोड़ रुपये प्रति माह अतिरिक्त वित्तीय भार जबकि प्रति वर्ष 10,620 करोड़ रुपये होगा. वहीं लाभार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष में दी जानेवाली राशि में ₹1500 की वृद्धि पर ₹5900 करोड़ अतिरिक्त व्यय होगा.

गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 (दिसम्बर 2024 से मार्च 2025) में योजना के क्रियान्वयन के लिए 590000.00 लाख रूपये का व्यय अनुमानित है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के क्रियान्वयन हेतु 87589.00 लाख रूपये की बजटीय राशि प्राप्त है. योजना अन्तर्गत उपरोक्त व्यय हेतु अतिरिक्त बजटीय प्रावधान झारखण्ड आकस्मिकता निधि, आगामी अनुपूरक अनुमान के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा. इसे 9 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले विधानसभा सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट में पारित किया जाएगा. राज्य योजना प्राधिकार समिति, झारखण्ड की सहमति से निम्नलिखित शर्तों के साथ अनुमोदन किया जाएगा. हालांकि, राज्य सरकार इतनी बड़ी राशि की व्यवस्था के लिए निरंतर समीक्षा कर रही है.

18 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

राज्य में महिलाओं में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और आर्थिक पिछड़ेपन की समस्याएं व्याप्त हैं. महिलाओं में उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 18 से 50 वर्ष की महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में निरंतर सुधार, महिला सशक्तीकरण, उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए यह योजना शुरू की है.

ऐसे करें आवेदन

मंईयां सम्मान योजना में शामिल महिलाओं का परिवार अंत्योदय श्रेणी (Antyodaya Category) में शामिल होना चाहिए. आवेदन करने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र (Aanganbadi kendra) से योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं.

फॉर्म लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और पासपोर्ट फोटो साथ लेकर फॉर्म में जमा करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *