POLITICSRANCHI

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को आयेंगें रांची, संगठन की मजबूती के लिए अहम है दौरा

Spread the love

Ranchi: झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच भाजपा नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटे हैं. जगह-जगह अभिनंदन सह विजय संकल्प सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच 20 जुलाई को धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में झारखंड भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. क्योंकि विस्तारित कार्यसमिति को खुद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

अभी तक की योजना के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के विमान से दोपहर 1.40 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वे दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वे करीब सवा घंटे यानी 3.15 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे. कार्यक्रम समापन के बाद अमित शाह करीब 4 बजे हरमू रोड स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय आएंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. यहां करीब 1 घंटे रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री के रांची आगमन को लेकर पुलिस की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। उनके रूट लाइन पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे. अब तक की योजना के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री 20 जुलाई को रांची आने वाले हैं.

विधानसभा चुनाव का फूकेंगे बिगुल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा. एक ओर जहां केंद्रीय गृह मंत्री विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे, वहीं दूसरी ओर संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रदेश स्तर के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं. झारखंड भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक 20 जुलाई को होनी है, जिसे संबोधित करते हुए अमित शाह मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.

धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में होगी बैठक

भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 जुलाई को धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में होनी है। इस कार्यक्रम में राज्य भर से विभिन्न स्तर के 25000 से अधिक भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. विधानसभा चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा है कि अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम के जरिए चुनावी बिगुल फूंका जाएगा और अमित शाह का संबोधन निश्चित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा.

विपक्ष ने साधा निशाना

दूसरी ओर विपक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि झारखंड की जनता को केंद्रीय गृह मंत्री से काफी उम्मीदें हैं. झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भले ही यह राजनीतिक कार्यक्रम है और वह कमजोर संगठन को मजबूत करने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें झारखंड की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पर भी बोलना चाहिए, जो उनके स्तर पर लंबित है. चाहे सरना धर्म कोड की बात हो या पिछड़ों के लिए आरक्षण की या फिर केंद्र को झारखंड का एक लाख 36 करोड़ बकाया भुगतान का मामला हो, उन्हें इस पर बोलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *