CAREERJHARKHANDRANCHI

झारखंड में बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों का Transfer-Posting, पूजा सिंघल को भी मिला विभाग

Spread the love

inlive247 desk: कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 15 अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग का आदेश जारी किया है. झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पोस्टिंग मिल गई है. उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उनके पास झारखंड संचार नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति पाने वाले 6 अधिकारियों को भी पोस्टिंग मिली है.

झारखंड के इन 15 अफसरों का हुआ तबादला और पदस्थापन

  • मस्त राम मीना बने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव
  • पूजा सिंघल, पदस्थापन की प्रतीक्षा में
  • कृपानंद झा, सचिव, परिवहन विभाग
  • विप्रा भाल, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
  • अरवा राजकमल, सचिव, भवन निर्माण विभाग
  • जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग
  • मुकेश कुमार, सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग
  • राजेश्वरी बी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में
  • सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
  • कंचन सिंह, आईएएस में नवचयनित अधिकारी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में
  • धनंजय कुमार सिंह, आईएएस में नवचयनित अधिकारी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में
  • सीता पुष्पा, नवचयनित अधिकारी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में
  • विजय कुमार सिन्हा, नवचयनित अधिकारी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में
  • प्रीति रानी, ​​नवचयनित अधिकारी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में
  • राजेश प्रसाद, नवचयनित अधिकारी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में

अतिरिक्त प्रभार

योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव बनाये गये हैं. वे अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ राजस्व पर्षद के प्रभारी सदस्य का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. पूजा सिंघल को आईटी एवं ई-गवर्नेंस का सचिव बनाया गया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रही पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही कहा गया है कि वे अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ झारखंड संचार नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार संभालेंगी. परिवहन सचिव कृपानंद झा का भी तबादला परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा का तबादला अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में किया गया है. उन्हें एससी-एसटी, पिछड़ा एवं ओबीसी विभाग का सचिव बनाया गया है. उनके पास इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार था. अब उन्हें इस विभाग का सचिव बनाया गया है. विप्रा भाल परिवहन विभाग की सचिव बनीं सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है. वे परिवहन आयुक्त का भी काम देखेंगी. विप्रा भाल के पास झारखंड संचार नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी था. अब यह प्रभार पूजा सिंघल को दिया गया है.

अरवा राजमकल खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव बनीं

भवन निर्माण विभाग की सचिव अरवा राजमकल का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है. उन्हें झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *