JHARKHANDPOLITICSRANCHI

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बोले टाइगर जयराम-सदन में गूंजेगी जनता का आवाज

Spread the love

Ranchi : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने डुमरी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. डुमरी से चुनाव लड़ने वाली झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी को जयराम कुमार महतो ने हराया है. जीत के बाद जयराम के समर्थक काफी उत्साहित नजर आए. जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद जयराम महतो ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि जीत का अंतर चाहे जो भी रहा हो, लेकिन जनता का प्यार उन्हें जरूर मिला है. उन्होंने कहा कि भले ही उनकी पार्टी ने एक सीट जीती हो, लेकिन सदन में जनता की आवाज गूंजती रहेगी. उनकी जीत से युवाओं में काफी उत्साह है. जयराम ने कहा कि जनता के मुद्दों पर चर्चा होती रहेगी.

JLKM ने पहली बार लड़ा विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि जयराम महतो लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही थी. इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई. जयराम महतो खुद दो जगहों से चुनाव लड़ रहे थे. वे डुमरी और बेरमो से चुनाव लड़ रहे थे. वे बेरमो में तो नहीं जीत पाए, लेकिन झामुमो की परंपरागत सीट डुमरी से उन्होंने जीत दर्ज की. डुमरी सीट जेएमएम की सीट रही है. यहां से पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो जीतते थे. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी यहां से उपचुनाव जीतीं. वे मंत्री भी बनीं. इस बार डुमरी में त्रिकोणीय मुकाबला था. मंत्री बेबी देवी का मुकाबला जेएलकेएम के जयराम महतो और आजसू की यशोदा देवी से था. मुकाबला काफी करीबी था. अंत में जयराम महतो ने जीत दर्ज की. उन्होंने मंत्री बेबी देवी को हराया. आजसू की यशोदा देवी तीसरे स्थान पर रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *