TSPC कमांडर गौतम जी के लिए काम करने वाला तीन उग्रवादी गिरफ्तार
Chatra : चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. तीनों पलामू जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. एसपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी के कुख्यात कमांडर गौतम जी और नगीना उर्फ डॉक्टर के लिए काम कर रहे थे. इनके पास से दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक सिक्सर, पांच कारतूस और दो कॉटन बम बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार उग्रवादी कौन हैं?
- विकास कुमार यादव – पाटन थाना क्षेत्र के बरसतईसा गांव निवासी
- गुड्डू यादव – छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी
- तस्लीम अंसारी – पाटन थाना क्षेत्र के सिकिमेरल गांव निवासी
चतरा पुलिस की कार्रवाई से उग्रवाद पर लगाम?
चतरा पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है. सवाल यह उठता है कि क्या इस कार्रवाई से टीएसपीसी की गतिविधियों पर रोक लगेगी या फिर संगठन फिर से अपनी जड़ें फैलाने की कोशिश करेगा?