DHANBADJHARKHAND

लापरवाही की हद : धनबाद के अशर्फी अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों में आक्रोश

Spread the love

Dhanbad : धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अशर्फी अस्पताल में गुरुवार की अहले सुबह जमकर हंगामा हुआ. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मृतक के शव को चूहों ने कुतर दिया.

जानिए क्या है पूरा मामला

गिरिडीह थाना अंतर्गत जमुआ निवासी बोधी मंडल बुधवार को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल आया था. घर के बाहर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी. बुधवार-गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान बोधी मंडल की मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं दूसरी ओर गुरुवार की अहले सुबह जब परिजन शव लेने पहुंचे तो देखा कि मृतक व्यक्ति के शरीर के अंग (कान, नाक और पैर) को चूहों ने कुतर दिया है. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *