पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई
Ranchi : जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. मामले की 22 मई यानी बुधवार को फिर सुनवाई होगी. इससे पहले 17 मई को सुनवाई हुई थी. इस दौरान ईडी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था. इसके बाद 20 मई को ईडी ने अपना जवाब दाखिल किया. हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखा था. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के आधार पर हेमंत सोरेन के लिए भी जमानत की मांग की थी, जिसका ईडी के वकील ने विरोध किया था. ईडी के वकील ने कहा था कि हेमंत सोरेन को जमानत देने से जांच पर असर पड़ सकता है.
हेमंत ने चुनाव प्रचार के लिए जमानत की अपील की
लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी और गठबंधन के लिए प्रचार करने के लिए हेमंत सोरेन कोर्ट से जमानत की अपील कर रहे हैं. हालांकि, हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद हेमंत ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.