GIRIDIHJHARKHANDPOLITICS

गिरिडीह में बोले सुप्रियो, कहा- बीजेपी बांटने-काटने में लगी है, हमें जोड़ना आता है

Spread the love

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को गिरिडीह स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात की. सुप्रियो ने कहा कि भाजपा बांटने और काटने में लगी है. भाजपा के सांसद झारखंड से संथालों को काटने की बात करते हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देते हैं. दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडी गठबंधन सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करता है. सुप्रियो ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में इंडी गठबंधन को 38 सीटें आनी तय हैं. दूसरे चरण में इंडी गठबंधन 30 सीटें जीतेगा. वे दावा कर रहे हैं कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पुत्रवधू, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सरायकेला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, धनवार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी चुनाव हार रहे हैं.


सुप्रियो ने कहा कि झारखंड में इंडी गठबंधन के पास हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री के रूप में चेहरा है, लेकिन एनडीए के पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा नहीं है. सुप्रियो ने कहा कि पहले भाजपा विधायकों को खरीदती रही है, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार को खरीद लिया है. उन्होंने कहा कि धनवार से झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक उम्मीदवार निजामुद्दीन अंसारी हैं. हालांकि निजामुद्दीन द्वारा पत्रकार से बदसलूकी के मामले पर सुप्रियो ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है. वे पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. चुनाव के बाद इस मामले की जांच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *