RANCHI

RR Sporting Club Durga Puja: इस बार आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी झारखंडी परिवेश की झलक

Spread the love

RR Sporting Club Durga Puja: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर हर इलाके में एक के बाद एक पूजा पंडाल का निर्माण चल रहा है. देवी के भक्तों को यहां मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की कलात्मक प्रतिमाएं देखने को मिलेंगी.

समिति के संरक्षक विक्की यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंडाल को देखते ही आपको गांव की संस्कृति, लोक नृत्य, पारंपरिक हथियार, वाद्य यंत्र आदि का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. साथ ही अभिवादन जोहार भी देखने को मिलेगा. पंडाल की बाहरी साज-सज्जा में झारखंड के वन्य जीवों को दर्शाया जाएगा. कुम्हार के चाक पर बने मिट्टी के बर्तन, हाथी, घोड़े व अन्य जीव-जंतुओं का सुंदर नजारा होगा.

विक्की यादव की मानें तो सोहराय पेंटिंग, छऊ नृत्य मंडली के साथ राज्य के महापुरुषों की आकृतियां अलग आकर्षण का केंद्र होंगी. उन्होंने बताया कि इस बार पूजा में करीब 45 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. 60 फीट लंबे, 70 फीट चौड़े और 50 फीट ऊंचे पंडाल को जमीनी रूप देने में पश्चिम बंगाल से आए 50 कारीगर व मजदूर जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ कई मेहराब बनाए जाएंगे, जिनकी अलग ही खूबसूरती होगी. क्लब के पदाधिकारी व सदस्य व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *