रांची-सासाराम एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग उड़ाने वाले को RPF ने दबोचा, सामान भी बरामद
Ranchi : रांची-सासाराम एक्सप्रेस में यात्री का ट्रॉली बैग चुराने वाले आरोपी को आरपीएफ ने पकड़ लिया है. आरोपी की पहचान रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के केतारीबगान निवासी शिव प्रकाश चौधरी के रूप में हुई है. रांची आरपीएफ को सूचना मिली थी कि रांची-सासाराम एक्सप्रेस (18635) से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रॉली बैग चुरा लिया है. इस पर आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्टेशन की तलाशी ली. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर ऊपरी पुल की ओर जाता दिखा. व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
ये सामान हुए बरामद
पूछताछ में आरोपी ने बैग के बारे में बताया कि उसने इसे रांची-सासाराम के कोच से चुराया था. बैग में डेल कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, ईयरफोन, की-बोर्ड, माउस और कुछ कपड़े थे. इसके बाद आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather : इन जिलों के लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, यहां बारिश के आसार