JHARKHANDRANCHI

झारखंड के 17 DSP को IPS बनाने की तैयारी, नामों की सूची आई सामने, देखें लिस्ट

Spread the love

Jharkhand Police Promotion: राज्य पुलिस सेवा के 17 DSP का नाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा जा सकता है. सभी की फाइल तैयार हो गयी है. झारखंड कैडर में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति के लिए मात्र नौ पद रिक्त हैं. सभी के दस्तावेजों की यूपीएससी में समीक्षा होगी. कमियों को दूर करने के बाद यूपीएससी में प्रोन्नति बोर्ड की बैठक की तिथि तय होगी. उस बैठक में गृह सचिव और डीजीपी भी शामिल होंगे. उसके बाद ही प्रोन्नति संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी.

इनके नाम भेजे जा सकते हैं

शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार-1, अविनाश कुमार, रोशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाइक, समीर कुमार तिर्की मजरूल होदा, और राजेश कुमार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *