JHARKHANDRANCHI

राजधानी रांची में सजा पोताला बाजार, मिल रहे स्टाइल के साथ रंग-बिरंगे गर्म कपड़े

Spread the love

Ranchi: सर्दियों के आगमन के साथ ही लालपुर रोड स्थित पोताला बाज़ार रंग-बिरंगे गर्म कपड़ों से जगमगा उठा है. इस बार यहाँ हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड के पारंपरिक व आधुनिक गर्म वस्त्र एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं. कुल 58 स्टॉलों में स्वेटर, जैकेट, शॉल, कुर्ती, कोट और अन्य सर्दियों के परिधान प्रदर्शित किए गए हैं. यह बाज़ार आने वाले 100 दिनों तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा.

फैशन और परंपरा का संगम

शनिवार को सर्कुलर रोड स्थित हरि ओम टावर के पास पोटाला तिब्बती बाज़ार का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर विश्व शांति और परम पावन दलाई लामा की दीर्घायु के लिए सामूहिक प्रार्थना और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. पोताला मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष त्सेरिंग दोरजी ने बताया कि रांची में यह परंपरा 55 वर्षों से चली आ रही है. शुरुआत फिरायालाल चौक से हुई थी, जिसके बाद शहीद चौक और जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के पास भी यह बाज़ार लगाया गया. यहाँ बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए फैशनेबल और आरामदायक कपड़ों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है.

हर बजट के लिए कुछ खास

निर्वासित तिब्बती समुदाय द्वारा पिछले 55 वर्षों से आयोजित यह बाज़ार रांची की सर्दियों की पहचान बन चुका है. यहाँ ग्राहकों को ₹50 से लेकर ₹4,000 तक के गर्म कपड़ों का बड़ा चयन मिलता है. किफ़ायती दामों से लेकर ट्रेंडी और उच्च गुणवत्ता वाले परिधानों तक, हर तरह की पसंद को ध्यान में रखते हुए उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं. बेहतरीन गुणवत्ता, आकर्षक डिज़ाइन और विविधता ही इस बाज़ार की सबसे बड़ी पहचान है, जो हर साल रांचीवासियों को अपनी ओर खींचती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *