INDIAJHARKHANDRANCHI

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Spread the love

Ranchi : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसके चलते रांची रेल मंडल से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. रद्द की गई ट्रेनों में हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, वास्को-डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस, गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं.

इसके अलावा, जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर रांची-गोमती नगर के बीच सप्ताह में दो दिन ट्रेन चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रांची-बनारस एक्सप्रेस सप्ताह में केवल पाँच दिन चलती है, जबकि इसका रेक हटिया स्टेशन पर दो दिन खड़ा रहता है. इस रेक का उपयोग करके नई ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है. सोननगर-रिचुघुटा खंड पर तीसरी लाइन के निर्माण से यातायात कम हुआ है और समयपालन में सुधार हुआ है, इसलिए नई ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए राहत होगी और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी.

त्योहारों पर रेलवे ने की दो स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा

भुवनेश्वर-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक और धनबाद-भुवनेश्वर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर तक चलेगी. इसके अलावा, संतरागाछी-अजमेर पूजा, दीपावली और छठ के लिए 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी, जबकि अजमेर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

रांची रेल मंडल ने बताया है कि आरक्षित श्रेणी के डिब्बों में फिलहाल भीड़ सामान्य है, लेकिन सितंबर के अंत तक हाउसफुल होने की संभावना है, इसलिए यात्रियों को जल्द टिकट बुक कराने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *