डोभा निर्माण के नाम पर मनरेगा BPO ने मांगा था घूस, ACB ने रंगेहाथ दबोचा
गढ़वा जिले के रमना प्रखंड परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एसीबी की टीम ने रमना प्रखंड के बीपीओ प्रभु कुमार को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्ट बीपीओ मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण का कार्य शुरू करने से पहले लाभुक से 12 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था. लाभुक ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी टीम से की, जिसके बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन किया तो मामला सत्य पाया. इसके बाद एसीबी के डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने टीम गठित कर आज रमना प्रखंड कार्यालय से बीपीओ प्रभु कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ पलामू ले गए. फिलहाल एसीबी की इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.