CRIMEJHARKHANDLATEST NEWS

ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को मैजिक वाहन ने रौंदा, एसआई समेत 3 घायल, बाल-बाल बचे मजिस्ट्रेट

Spread the love

Deoghar : ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को मैजिक वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में एसआई संजय कुमार शर्मा, होमगार्ड जवान गोपाल मंडल व चौकीदार सीताराम मिर्धा गंभीर रूप से घायल हो गए है. ये घटना मंगलवार की शाम करीब सवा सात बजे पालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग स्थित कदरासाल चेकपोस्ट पर हुई. वहीं घयना के बाद मौके से मैजिक वाहन का चालक फरार हो गया.

घायलों को भेजा गया इलाज के लिए

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दंडाधिकारी विवेक कुमार सिंह, एसआई संजय कुमार सहित अन्य पुलिस जवान व कर्मी लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए कदरासाल चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच शाम को एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन (जेएच21डी-1204) ने बैरियर के पास पुलिस पदाधिकारी व जवानों को रौंद दिया और आगे खाई में चला गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ नित्यानंद चौधरी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

होमगार्ड जवान का टूटा पैर

होमगार्ड जवान का बायां पैर टूट गया है, जीभ कट गई है एसआई संजय शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि पीठ व रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. चौकीदार सीताराम मिर्धा भी गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना के बाद वाहन चालक व उसमें सवार लोग भाग निकले, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया.

बाल-बाल बचे मजिस्ट्रेट

दुर्घटना में मजिस्ट्रेट विवेक कुमार बाल-बाल बचे, मजिस्ट्रेट भी उस स्थान पर कुर्सी पर बैठे थे, जहां वाहन ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को रौंदा. घटना से चंद सेकेंड पहले किसी ने उनके मोबाइल पर कॉल किया था और वे बात कर रहे थे तथा वहां से चले ही थे कि वाहन ने वहां कर्मियों को रौंद दिया.

सूचना मिलते ही एसडीपीओ व बीडीओ पहुंचे अस्पताल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, बीडीओ आमिर हमजा, इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल, थाना प्रभारी संजीत कुमार सीएचसी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से घायलों के बारे में जानकारी ली. सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी सीएचसी पहुंचे और अपने साथी का हालचाल जाना. घायलों के बेहतर इलाज के लिए पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. पालोजोरी सीएचसी से घायलों को दुमका रेफर कराने के बाद एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी दुमका के लिए रवाना हो गये.

इसे भी पढ़ें: LS Election : आज संताल की तीनों सीटों पर गरजेंगे जेपी नड्डा, सारठ में करेंगे रोड शो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *