रांची में दशहरा और गांधी जयंती पर शराब बैन – 2 अक्टूबर को बार-रेस्तरां और क्लब रहेंगे बंद
रांची: दशहरा 2025 और महात्मा गांधी जयंती के मौके पर रांची जिले में शराब पर सख्त पाबंदी लागू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को पूरे जिले में शराब की बिक्री और परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
कौन-कौन सी जगहें रहेंगी बंद?
इस दिन जिले की सभी खुदरा शराब की दुकानें, बार, रेस्तरां, क्लब, माइको ब्रिवरी, J.S.B.C.L (झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) के थोक गोदाम, देशी-विदेशी शराब फैक्ट्रियां और कैंटीन (प्रपत्र-21 लाइसेंसधारी परिसर) पूरी तरह से बंद रहेंगे.
क्या रहेगा बैन?
- किसी भी तरह की शराब की खरीद-बिक्री नहीं होगी.
- शराब का परिवहन (transport) भी पूरी तरह रोक दिया गया है.
क्यों लगाया गया प्रतिबंध?
जिला प्रशासन का कहना है कि दशहरा और गांधी जयंती जैसे पावन अवसरों पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और माहौल को शांतिपूर्ण रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.
