CRIMEJHARKHANDRANCHI

JPSC-01 की टॉपर शालिनी विजय, उनकी मां और भाई ने की आत्महत्या, झारखंड में डिप्टी कलेक्टर के रैंक पर रह चुकी हैं कार्यरत

Spread the love

Ranchi: एक दुखद खबर सामने आ रही है. जेपीएससी-01 की टॉपर शालिनी विजय, उनकी मां शकुंतला और भाई मनीष विजय ने आत्महत्या कर ली है. शालिनी विजय जेपीएससी-1 की टॉपर थीं और लंबे समय से झारखंड में डिप्टी कलेक्टर रैंक पर कार्यरत थीं. दो साल पहले वह छुट्टी पर गई थीं, जिसके बाद वह ड्यूटी पर नहीं लौटीं. शालिनी विजय केरल की रहने वाली थीं और यह घटना वहीं घटी है. मनीष विजय केरल के कक्कानाड में कस्टम विभाग में एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिनी विजय, उनके भाई मनीष जो सेंट्रल एक्साइज के असिस्टेंट कमिश्नर थे और मां केरल के एर्नाकुलम के कक्कानाड स्थित सरकारी आवास में मृत पाए गए. शालिनी विजय और उनके भाई मनीष का शव घर में लटकता हुआ मिला. जबकि उनकी मां शकुंतला का शव बिस्तर पर मिला. पुलिस के मुताबिक, तीनों ने कई दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. मनीष विजय ने करीब एक हफ्ते पहले छुट्टी ली थी. छुट्टी खत्म होने के बाद भी जब वह ऑफिस नहीं पहुंचे तो उनके साथ काम करने वाले लोग उनके घर पहुंचे. जब उसके सहकर्मी घर पहुंचे तो उन्हें घर से दुर्गंध आती हुई मिली. फिर उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.

सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो शालिनी विजय और मनीष का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जबकि मां शकुंतला का शव बिस्तर पर पड़ा था. तीनों ने कई दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. इसी वजह से शवों से बदबू आने लगी थी. मनीष विजय के सहकर्मियों ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां पहले से ही यहां रह रही थी. करीब एक साल पहले उसकी बहन भी यहां रहने आई थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सभी ने आत्महत्या क्यों की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *