CRIMEJHARKHANDRANCHI

झारखंड पुलिस के DG मुरारी लाल मीणा की आवाज का इस्तेमाल कर उनके करीबियों से दो लाख की ठगी, जानें पूरा मामला

Spread the love

Ranchi : साइबर अपराध के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. कई लोग साइबर ठगों का निशाना बन चुके हैं और लाखों-करोड़ों रुपए गंवा चुके हैं. ऐसे में ही एक मामला सामने आया है. दरअसल झारखंड पुलिस के डीजी मुरारी लाल मीणा की आवाज का इस्तेमाल कर उनके करीबियों ने दो लाख रुपये ठग लिए हैं. मुरारी लाल मीणा फिलहाल डीजे रेल के पद पर हैं और इसी साल 31 दिसंबर को वे रिटायर होने वाले हैं. खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन झारखंड पुलिस की साइबर सेल की जांच में पूरा मामला उजागर हो गया है. पुलिस उस खाते के खाताधारक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिसमें पैसे निवेश किए गए हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर की गई ठगी

जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने ठगी को अंजाम देने के लिए वॉयस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया. इसके तहत साइबर अपराधियों ने डीजी रेल मुरारी लाल मीणा के करीबी को अनजान नंबर से कॉल किया. पहले तो उन्होंने उनका हालचाल पूछा. इस पर करीबी दोस्त को लगा कि मुरारी लाल मीणा उनसे बात कर रहे हैं.

इसके बाद उक्त अनजान नंबर से साइबर अपराधी ने मुरारी लाल मीणा की आवाज में उनके करीबी दोस्त से कहा कि वे अभी अस्पताल में हैं. उनके परिवार के किसी सदस्य का ऑपरेशन होना है. तत्काल दो लाख रुपए की जरूरत है, उसके बाद ही ऑपरेशन होगा. उक्त रकम वह बाद में लौटा देगा. उसने तत्काल आरटीजीएस करने को कहा. इसके लिए उसने अपना अकाउंट नंबर भी दिया. डीजी के करीबी दोस्त को लगा कि आवाज उन्हीं की है, वे किसी परेशानी में होंगे, इसलिए उन्होंने दो लाख रुपए आरटीजीएस कर दिए. इसके बाद पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *