JHARKHANDRANCHI

झारखण्ड छात्र मोर्चा ने चुनाव के दिन परीक्षा नहीं लेने का किया मांग, VC ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का दिया निर्देश

Spread the love

Ranchi : झारखण्ड छात्र मोर्चा (JCM) रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को ज्ञापन देकर मांग किया कि जिन तिथियों को झारखण्ड में मतदान हैं, उन तिथियों में परीक्षा नही लिया जाएं.. मोर्चा के अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा यदि चुनाव के दिन परीक्षा लिया जाता है तो छात्र या परीक्षा लिखेंगे अथवा मतदान करेंगे.. ये दोनो में कोई एक ही संभव हो सकेगा. लोकतंत्र के महापर्व में छात्रों की भागीदारी हर हाल में सुनिश्चित हो सके इसके लिए छात्र मोर्चा प्रतिबद्ध है. कई छात्र पहली बार वोटिंग करेंगे अगर चुनाव के दिन ही परीक्षा आयोजित की जायेगी तो कई छात्र पांच साल के लिए मतदान से वंचित रह जायेगे.

मोर्चा के सचिव असद फेराज टिंकू ने कहा यदि चुनाव के दिन परीक्षा होगी तो परीक्षा के दबाव में छात्र मतदान से वंचित रह जायेंगे, ऐसे में छात्र मोर्चा की नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक छात्र की भागीदारी को मतदान में सुनिश्चित करने के लिए पहल करें इसी के निमित कुलपति को अवगत कराकर परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की गई. JCM के मांग पर VC रांची विश्वविद्यालय ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा नियंत्रक से कहा परीक्षा से विद्यार्थी का मतदान छूट रहा हैं तो इस अवस्था में परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का आदेश दिया और छात्र मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया. मोर्चा ने छात्र हित के इस कार्य के लिए कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का आभार जताया.

मौके पर JCM रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन तिवारी,सचिव असद फेराज टिंकू, संगठन सचिव इरफान खान,उपाध्यक्ष भास्कर महतो  संयुक्त सचिव बीरबल प्रजापति और DSPMU अध्यक्ष मनीष राणा शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : Sushil Modi Funeral : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *