झारखंड कैडर के IAS अधिकारी अमित खरे को संसद टीवी के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार
Ranchi: उपराष्ट्रपति के सचिव अमित खरे को संसद टीवी (Sansad TV) के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में संसद टीवी के संयुक्त सचिव गौरव गोयल के हस्ताक्षर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है.
जारी आदेश के अनुसार, संसद टीवी के गवर्निंग काउंसिल ने यह निर्णय लिया है कि अमित खरे अब उपराष्ट्रपति के सचिव के साथ-साथ संसद टीवी के सीईओ की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
अमित खरे इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं. सेवानिवृत्ति के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें प्रधानमंत्री के सलाहकार के पद पर नियुक्त किया था.
अपने प्रशासनिक कार्यकाल में उन्होंने चाईबासा के उपायुक्त, योजना सचिव, वित्त सचिव, और विकास आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. चाईबासा में उपायुक्त रहते हुए वे चारा घोटाले का पर्दाफाश करने वाले अधिकारी के रूप में विशेष रूप से चर्चित हुए थे.


