JHARKHANDPOLITICSRANCHI

Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम का फोटो लगाकर झामुमो प्रत्याशी मांग रहे वोट, चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी

Spread the love

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां बोरियो विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार धनंजय सोरेन अपने समर्थन में वोट मांगने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं. बोरियो विधानसभा क्षेत्र में ये पोस्टर और पर्चे चिपकाए जा रहे हैं, जिसमें तस्वीर और नाम लोबिन हेम्ब्रम का लिखा है, जबकि असली उम्मीदवार JMM के धनंजय सोरेन हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी रवि कुमार से मुलाकात की और इस कृत्य को गंभीर चुनावी अपराध बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा, “यह एक गंभीर मामला है, जहां दूसरे प्रत्याशी की तस्वीर का इस्तेमाल कर वोट मांगना नियमों का सरासर उल्लंघन है. हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन का नामांकन रद्द किया जाए.” उन्होंने इसे भारतीय दंड संहिता और भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन बताते हुए गंभीर अपराध बताया.

पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम की तस्वीर दिख रही है. बोरियो विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम ने भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. पोस्टर में लोबिन हेम्ब्रम की तस्वीर के साथ ‘धनंजय सोरेन को वोट दें’ लिखा है, जो पूरी तरह से भ्रामक है. इस पोस्टर के जरिए जेएमएम प्रत्याशी वोट मांग रहे हैं, जबकि उनका चुनाव चिह्न ‘तीर धनुष’ है और उन्हें इस तरह का प्रचार करने का कोई अधिकार नहीं है.

चुनाव में बढ़ा विवाद

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले यह मामला सामने आया है, जहां 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले 13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. बोरियो सीट पर भाजपा और झामुमो के बीच कड़ी टक्कर है, क्योंकि भाजपा उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं और अब वे इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव आयोग ने दिए सख्त आदेश

इस गंभीर आरोप के बाद चुनाव अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ज्ञापन के साथ पेश किए गए साक्ष्यों को देखते हुए चुनाव आयोग ने दोषियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं. भाजपा ने अब इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है. यह मामला झारखंड के चुनावी माहौल में नया विवाद खड़ा कर सकता है, जहां एक तरफ प्रचार के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चुनाव नियमों का उल्लंघन भी साफ दिखाई दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *