LATEST NEWSRANCHI

JBVNL : 21 जुलाई से रांची में स्मार्ट मीटर हो जायेंगे प्रीपेड, रिचार्ज के बाद ही घरों में होगी बिजली की आपूर्ति

Spread the love

Ranchi : 21 जुलाई के बाद राजधानी रांची के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगे स्मार्ट मीटर प्रीपेड में तब्दील हो जाएंगे. यह जानकारी जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम) के केके वर्मा ने दी है. उन्होंने कहा कि यह काम चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.

उन्होंने उपभोक्ताओं से उन निर्देशों का पालन करने की अपील की है. केके वर्मा ने कहा कि जिनका मोबाइल नंबर उपभोक्ता संख्या से लिंक नहीं है, वे संबंधित बिजली कार्यालय में जाकर अपना मोबाइल नंबर उपभोक्ता संख्या से टैग करा लें. इससे उन्हें व्हाट्सएप पर भी संबंधित सेवा मिल सकेगी. कहा कि वर्ष 2005 से बिजली राजस्व का काम संभाल रही एचसीएल की सेवा अब समाप्त कर दी गई है. जेबीवीएनएल अब राजस्व का सारा काम खुद संभालेगा.

रांची में अब तक लगाए जा चुके 2.5 लाख घरों में स्मार्ट मीटर

इसी कड़ी में रांची में लगे स्मार्ट मीटर को प्रीपेड बनाया जाएगा. यह काम प्रमंडलवार अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा. गौरतलब है कि रांची में अब तक 2.5 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. गौरतलब है कि 3.5 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है. जिसमें अब तक 25 हजार उपभोक्ताओं के मीटर प्रीपेड किए जा चुके हैं. अगले महीने यानी अगस्त तक सभी स्मार्ट मीटर प्रीपेड कर दिए जाने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *