JBKSS प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो गिरफ्तार, साड़ी पहनकर पहुंचे थे पर्चा दाखिल करने
Ranchi : JBKSS प्रत्याशी देवेन्द्र नाथ महतो को रांची पुलिस ने नॉमिनेशन से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार देवेंद्र गुपचुप तरीके से साड़ी पहनकर डीसी कार्यालय पर्चा दाखिल पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस की नजर देवेन्द्र पर पड़ी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. बता दें कि लालपुर में दर्ज 2021 के मामले में देवेंद्रनाथ के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
जयराम महतो की भी तलाश जारी
रांची पुलिस भी JBKSS प्रत्याशी की तलाश कर रही है. नगड़ी थाने में दर्ज मामले (कांड संख्या 48/22) में जयराम महतो के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. हाल ही में रांची पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए बोकारो पहुंची थी. JBKSS प्रत्याशी जयराम महतो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जिसके बाद जयराम महतो ने पुलिस से जनसभा को संबोधित करने की इजाजत मांगी और पुलिस ने उन्हें सभा को संबोधित करने की इजाजत भी दे दी. लेकिन इसी बीच जयराम महतो पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला. मामले को लेकर नगड़ी थाने के एसआई के बयान पर बोकारो सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि, जयराम अभी भी फरार है.