JAMSHEDPURJHARKHANDLATEST NEWS

JAMSHEDPUR BREAKING : स्कूल से घर ले जा रही वैन दीवार से टकराई, कई बच्चे घायल

Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्टेशन रोड इलाके में बुधवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद
बच्चों को घर ले जा रही एक वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक दीवार से टकरा गई.टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य दहशत और सदमे में थे. कुछ बच्चे बेहोश हो गए और कई स्कूल यूनिफॉर्म में घायल अवस्था में रोते हुए दिखाई दिए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे.

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और बच्चों की मदद में जुट गए. कुछ ही देर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी वहाँ पहुँच गईं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई है. एक विशेष मेडिकल टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है. शुरुआती जाँच में पता चला है कि वैन चालक तेज़ गति के कारण वाहन से नियंत्रण खो बैठा था.

फिलहाल, चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हादसे के कारण स्टेशन रोड इलाके में लंबा जाम लग गया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *