BUSINESSCAREERINDIATECHNOLOGYWORLD

IT Industry Layoffs: IT सेक्टर में आया भूचाल, 2024 में अब तक 1 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की गई नौकरी

Spread the love

IT Industry Layoffs: साल 2024 की शुरुआत नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत अच्छी नहीं रही. खास तौर पर टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस साल छंटनी की बाढ़ सी आ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अब तक कई सौ कंपनियों में 1 लाख 35 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है. एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2022 और 2023 के बाद इस साल भी बड़े पैमाने पर नौकरियों में कटौती देखने को मिल रही है.

टेस्ला, अमेजन, गूगल, टिकटॉक, स्नैप और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों ने 2024 के पहले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी की है. इन कंपनियों की छंटनी ने टेक जगत में नई हलचल मचा दी है. छोटे स्टार्टअप भी इससे प्रभावित हुए हैं और कई ने तो अपना परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया है.

Layoffs.fyi के आंकड़ों के मुताबिक इस साल की शुरुआत में टेक सेक्टर में काम करने वाले बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नौकरी चली गई. जो अगस्त के आखिर तक जारी रहा. अगस्त 2024 की बात करें तो रिपोर्ट बताती है कि इस महीने 26 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई है. अगस्त में 40 से ज्यादा छंटनी हुई. इनमें इंटेल, सिस्को, आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

बड़ी कंपनियों में छंटनी

इंटेल 15,000 नौकरियों में कटौती कर रही है, जो उसके कुल कर्मचारियों का 15% है. कंपनी ने लागत में कटौती के लिए यह फैसला लिया है. सिस्को भी अपने कर्मचारियों की संख्या में 7% की कटौती कर रही है, जिसका असर करीब 6,000 कर्मचारियों पर पड़ेगा. आईबीएम चीन में अपना अनुसंधान एवं विकास केंद्र बंद कर रही है और 1,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. बता दें कि आईटी हार्डवेयर (IT Hardware) की मांग में कमी के कारण कंपनियां यह फैसला ले रही हैं.

Apple ने भी हाल ही में अपने सेवा प्रभाग से लगभग 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. GoPro भी अपने कर्मचारियों की संख्या में 15% की कटौती कर रहा है, 2024 के अंत तक 140 लोगों की छंटनी होने की संभावना है. Dell Technologies ने भी अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में 10% की कटौती की है, जिससे 12,500 कर्मचारियों की छंटनी हुई है. 2023 में IT कंपनियों में छंटनी में 15% की वृद्धि हुई है, जिसके 2024 में भी जारी रहने की उम्मीद है.

क्या कहते हैं आंकड़े

जनवरी 2024: 34,107 कर्मचारियों की छंटनी
फरवरी 2024: 15,639 कर्मचारियों की छंटनी
मार्च 2024: 7,403 कर्मचारियों की छंटनी
अप्रैल 2024: 22,423 कर्मचारियों की छंटनी
मई 2024: 11,011 कर्मचारियों की छंटनी
जून 2024: 10,083 कर्मचारियों की छंटनी
जुलाई 2024: 9,051 कर्मचारियों की छंटनी
अगस्त 2024: 26,024 कर्मचारियों की छंटनी

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *