दूरदर्शन केन्द्र, राँची के सभागार में हिन्दी पखवाड़ा समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन
Ranchi: दूरदर्शन केन्द्र, रांची के सभागार में आज दिनांक- 30 सितम्बर को हिंदी पखवाडा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर महिला महाविद्याल, रांची की हिन्दी सहायक प्राध्यपक डॉ. किरण तिवारी शामिल हुईं. केंद्र निदेशक अभियांत्रिकी रंजित कुमार राव ने डॉ. तिवारी को मोमेंटो और पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया.
गृह मंत्रालय भारत सरकार के राजभाषा विभाग के निर्देश पर दूरदर्शन केंद्र, रांची में 14 सितंबर से 30 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजभाषा हिन्दी अधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने कर्मचारियों के बीच निबंध प्रतियोगिता, आलेखन प्रतियोगिता, श्रुतिलेख प्रतियोगिता और त्वरित भाषण का आयोजन कराया.
समापन सह सम्मान समारोह के अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान चलचित्र के माध्यम से प्रतियोगिताओं की झलकियां दिखायी गयी, साथ ही माननीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिभाषण भी दिखाया गया. मुख्य अतिथि डॉ. किरण तिवारी ने दिनचर्या में हिन्दी विषय पर जानकारी प्रस्तुत की. वहीं केन्द्र निदेशक अभियांत्रिकी आर.के.राव ने कार्यालय में हिन्दी भाषा की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला. कार्यक्रम के संचालन में हिन्दी सहायिका मीरा जे.कुजूर की अहम भूमिका रही. हिन्दी पखवाड़ा को सफल बनाने में केन्द्र के सहायक निदेशक अभियांत्रिकी संजीव कुमार, कार्यक्रम प्रमुख देशबंधु कार्य्यी, चैनल संचालन विशेषज्ञ अमन कुमार, कार्यक्रम अधिशासी सुधीर कुमार, गोविंद कुमार झा, अमित कुमार समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी मैजूद रहें.