JSSC CGL पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का निर्देश, 26 मार्च को अगली सुनवाई
Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई. इस मामले में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 4 सप्ताह का समय भी मांगा. जिस पर कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय दिया है. वहीं प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने अपना पक्ष रखा. इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च 2025 को है.
मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई
पिछली सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट ने सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के रिजल्ट प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी, जो जारी है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई. आवेदकों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की.
मामला तब सुर्खियों में आया जब सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक की खबर सामने आई, जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी.
आपको बता दें कि प्रार्थी ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी. साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक को लेकर दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज करने और जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया था.
