भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, हथियार के कमरे में घुस गया था पूर्व पीए देवाशीष
Ranchi : शिबू सोरेन सोरेन की बड़ी बहू व भाजपा नेत्री व पूर्व विधायक सीता सोरेन की हत्या का प्रयास किया गया है. घटना गुरुवार रात की है. सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला स्थित एक बड़े होटल में ठहरी हुई थीं. इसी दौरान उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष हथियार लेकर कमरे में घुस गया. हालांकि इसकी भनक सुरक्षाकर्मियों को लग गई और उनके निजी सुरक्षा गार्डों ने समय रहते देवाशीष को पकड़ लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व पीए को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सीता सोरेन पर हमले के प्रयास की सूचना के बाद पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया. पुलिस ने हमला करने वाले पूर्व पीए से सख्ती से पूछताछ की है.