होली और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, अल्बर्ट एक्का चौक से निकाला फ्लैग मार्च
Ranchi : होली और रमजान के मद्देनजर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में आज अल्बर्ट एक्का चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया. डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर पूरे राज्य में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. राज्य के सभी जिलों में करीब दस हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस बार रमजान का जुमा होली के दिन पड़ रहा है. इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसे लेकर मुख्यालय ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों और जवानों को विशेष निर्देश दिए हैं.
संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से लगातार संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया गया है.