शादी के दौरान ही इंस्पेक्टर ने दिखाई अपनी दंबगई, कांस्टेबल पत्नी पर जड़ दिया जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो…
inlive 247 Desk: बिहार के नवादा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एसआई ने शादी के दौरान भीड़ के सामने अपनी कांस्टेबल पत्नी को थप्पड़ मार दिया. जिससे वह जमीन पर गिर गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल पूरा मामला नवादा के शोभनाथ मंदिर का है. ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार जो 2020 बैच के अधिकारी हैं. सचिन मूल रूप से मुंगेर जिले के धरहरा गांव के रहने वाले हैं. सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार नरहट में तैनात हैं. सचिन कुमार का नवादा के मजदिया गांव की रहने वाली महिला कांस्टेबल सुमन कुमारी से 2023 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुमन कुमारी नवादा के ही थाने में तैनात हैं. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बढ़ता गया. इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने जिससे सुमन गर्भवती हो गई.
वीडियो बिहार के नवादा का है
— Singh साहब (@Rajnish83536398) February 3, 2025
लड़का दारोगा है जबकि प्रेमिका महिला कॉन्सटेबल
दोनों में संबध था दो साल से
शोभियापर मंदिर में शादी हुई लेकिन रिकॉर्डिंग से नाराज होकर दारोगा ने सिपाही पत्नी को तगड़ा थप्पड़ जड़ दिया #बिहारपुलिस @nawadapolice @bihar_police pic.twitter.com/Agh825uZ8Q
सुमन कुमारी के मुताबिक उसने उससे शादी की बात की लेकिन सचिन ने शादी करने से इनकार कर दिया. सुमन ने सचिन के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही. जिसके बाद वह शादी के लिए राजी हो गया. दोनों की रजामंदी से शादी तय हुई. शहर के शोभनाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. दोनों का विवाह पूरे वैदिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ. शादी की रस्में पूरी की गईं. इसी बीच सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने गुस्से में आकर मंदिर में मौजूद भीड़ के सामने अपनी कांस्टेबल पत्नी को थप्पड़ मार दिया. फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा.
इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला नवादा एसपी अभिनव धीमान के संज्ञान में आया. एसपी अभिनव धीमान ने रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार को मामले की जांच करने का आदेश दिया. जिसके बाद नवादा एसपी अभिनव धीमान ने प्रशिक्षु एसआई सचिन को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस की छवि खराब करने वाली है. पीड़ित कांस्टेबल सुमन कुमारी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.