मुख्यमंत्री हेमंत ने किया असम के सीएम पर कड़ा प्रहार,कहा- हमारी सरकार गिराने में लगे थे हिमंता, बनना चाहते हैं झारखंड का सीएम
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को सारठ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर कड़ा प्रहार किया है. हेमंत सोरेन ने झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा को घेरते हुए कहा कि वे झारखंड के सीएम बनना चाहते हैं. वे पिछले एक साल से यहां डेरा जमाए हुए हैं. इतना ही नहीं, वे पिछले कई सालों से पैसे लेकर हमारी सरकार गिराने में लगे हुए थे. लेकिन उन्हें असम के आदिवासियों की चिंता नहीं है.
सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने मणिपुर को जलने के लिए छोड़ दिया. उनके राज्यों में बेटियों का चीरहरण होता है.
महिलाओं ने मुश्किल वक्त में साथ दिया
सीएम ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान महिलाओं ने मुश्किल वक्त में साथ दिया. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया. उस समय हमने संकल्प लिया था कि हम महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करेंगे. इसके तहत हमने उनके खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे.