स्याही का निशान दिखाकर कल रांची में मिलेगा Rapido Ride से लेकर ज्वेलरी में भारी छूट, ये भी सुविधाएं होगी नि:शुल्क
Ranchi : रांची लोकसभा सीट के लिए 25 मई यानी कल मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ व्यवसायियों ने भी मतदाताओं के लिए छूट की घोषणा की है. एक ओर, जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं को निगम के सभी पार्कों में मुफ्त यात्रा और सिटी बसों में मुफ्त यात्रा की पेशकश की है. बताया गया है कि रांची के अटल स्मृति वेंडर में चल रहा जादूगर शो 25 मई को मुफ्त में दिखाया जायेगा. इसके साथ ही पंजाब स्वीट्स और काठी कबाब रेस्तरां ने भी कहा है कि वे उंगलियों पर स्याही लगाने वालों को रियायत देंगे.
होटल-रेस्तरां संचालकों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, मिठाई और नमकीन की दुकानें, ज्वैलर्स, गिफ्ट शॉप, ड्राई फ्रूट्स और मसालों की दुकानें, फाइबर सेवाएं, सीसीटीवी कैमरे-जीपीएस समेत सुरक्षा उपकरण लगाने वाली कंपनियां और लैब संचालकों ने छूट की घोषणा की है.
- 31 मई तक तुलस्यान ज्वैलर्स से ज्वेलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी.
- गौरतलब है कि 25 मई को रांची के अटल स्मृति वेंडर में चल रहे जादूगर शो को मुफ्त में दिखाने की बात कही गयी है. शहीद चौक स्थित अटल वेंडर स्मृति भवन में चल रहे जादूगर शो के प्रबंधक प्रेम धनराज ने बताया कि यह शो 25 मई को दोपहर एक बजे दिखाया जायेगा. हालांकि, यह केवल उन्हीं लोगों के लिए मुफ्त होगा जो अपनी उंगली पर अमिट चुनाव चिन्ह दिखाएंगे. मतदाताओं के लिए टिकट की कीमतें एक शो से दूसरे शो तक आधी कर दी जाएंगी.
- रांची विधानसभा क्षेत्र के 30 भवनों में स्थित 183 मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों को रैपिडो द्वारा उनके घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाएगा. केंद्रों के बाहर रैपिडो चालक तैनात रहेंगे. वे मतदाताओं को उनके घर तक पहुंचाएंगे
- झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राजधानी के कई प्रतिष्ठानों के मालिकों ने भी मतदाताओं को छूट दी है. राजधानी के बड़े होटलों में शुमार पंजाब स्वीट्स और काठी कबाब रेस्टोरेंट में अगर ग्राहक अपनी उंगलियों पर चुनाव की अमिट स्याही का निशान दिखाएंगे तो उन्हें बिल में रियायत दी जाएगी.
- मिठाई और नमकीन की दुकानों में छूट से लेकर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर छूट तक की घोषणा की गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य जांच में भी छूट दी जाएगी. रांची में वोटिंग की तारीख 25 मई से लेकर 4 जून तक लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
- बीना वस्त्रालय के अपर बाजार और काठीटांड़ स्टोर से कपड़े की खरीदारी पर 10 फीसदी की छूट. यह ऑफर 4 जून तक चलेगा.
- 31 मई तक रंगीला मेगा मार्ट से खरीदारी पर 5% छूट का लाभ उठाएं.
- 26 मई को दीनबंधु लेन स्थित फैमिली मॉल से खरीदारी पर 5 फीसदी की छूट.
- पंचवटी प्लाजा स्थित पद्मावती से 31 मई तक खरीदारी पर 10 फीसदी की छूट.
- चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित रंगोली से खरीदारी पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. 4 जून तक.
- चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित ओनली विमल के स्टोर से 31 मई तक खरीदारी करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी.
- रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निगम ने मतदान केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किये हैं. ताकि अगर लोगों को मतदान केंद्रों पर कतार में खड़ा होना पड़े तो उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा सके. मतदान केंद्रों पर उनके बैठने की भी व्यवस्था की गई है.