JHARKHANDRANCHI

बड़ा ऑफर: अगर आपने झारखंड में खरीदी है नई गाड़ी, तो गेल देगा 25 हजार की मुफ्त CNG, जानें पूरी डिटेल

Spread the love

Ranchi : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने रांची में सीएनजी प्रोत्साहन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, पंजीकृत डीलरशिप से नया सीएनजी वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को तिपहिया वाहनों के लिए ₹15,000 और चौपहिया वाहनों, निजी कारों, टैक्सियों, बसों और वैन के लिए ₹25,000 मूल्य की मुफ्त सीएनजी मिलेगी.

ग्राहकों को यह लाभ एक डिजिटल प्रीपेड ईंधन कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि इस कार्ड का उपयोग गेल के COCO (कंपनी के स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा संचालित) सीएनजी स्टेशनों पर किया जा सकेगा. वर्तमान में, गेल के रांची में तीन स्टेशन हैं: सरवाल, सप्रोम और टाटीसिल्वे. यह सुविधा 20 दिनों के भीतर सभी सीएनजी स्टेशनों पर उपलब्ध हो जाएगी.

कंपनी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ और हरित ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर ओएंडएम पूर्वी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक आरके दास, सीजीडी के उप महाप्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह, रांची सीजीडी टीम, वाहन निर्माताओं और वाहन डीलरों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

गेल ने बताया कि यह योजना 25 अक्टूबर को शुरू की गई थी. ग्राहकों को इसी तारीख से यह लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इस तारीख को सीएनजी वाहन खरीदने वाले ग्राहक इस योजना का लाभ उठाने के लिए सीएनजी मित्र ऐप पर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के बाद, ग्राहकों को एक डिजिटल फ्यूल कार्ड मिलेगा, जिसे वर्तमान में तीन सीएनजी स्टेशनों पर भुनाया जा सकता है. इसके बाद, वे इसे किसी भी सीएनजी स्टेशन पर भुना सकते हैं.

रांची में वर्तमान में 24 सीएनजी स्टेशन हैं. इनमें ओरमांझी में मधुवन विहार, डोरंडा खुखरी, तुपुदाना झाड़ी संकल्प दीप, कोकर चड्डा फ्यूल, बूटी भारतीय फ्यूल, हरमू चौक के पास दुलारी संस, नगड़ा टोली, सरवल, घाघरा, बिरसा चौक, हरमू रोड, सुकुरहुटू, तिलता रातू, खेलगांव, देउरी, मांडर, बरियातू रोड, सपारोम, कटला मोड़ के पास, पंडरा, सिदरौल, ओरमांझी, रामपुर और गोंदलीपोखर शामिल हैं.

गेल के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल देश की ऊर्जा आपूर्ति में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के भारत सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है. इससे स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदूषण कम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *