मुश्किल में फंसे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
Rohtas : लोकसभा चुनाव में प्रचार शुरू करने के दूसरे दिन ही भोजपुरी गायक पवन सिंह मुसीबत में फंस गए हैं. उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. साथ ही उनके खिलाफ पांच पुलिस स्टेशनों में एक साथ एफआईआर दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के थानों में दर्ज करायी गयी है.
रोड शो के दौरान इजाजत से ज्यादा गाड़ियों के इस्तेमाल का आरोप
पवन सिंह पर अपने रोड शो के दौरान अनुमति से अधिक वाहनों का इस्तेमाल करने का आरोप है. जो चुनाव आचार संहिता के विपरीत है. जिले के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इसे गंभीर मामला माना है. जिसके बाद अब पवन सिंह के खिलाफ बिक्रमगंज अनुमंडल के काराकाट, संझौली, राजपुर और एक अन्य थाने में मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने कल आरा से बारुण तक आशीर्वाद यात्रा निकाली थी. 125 किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान न सिर्फ उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क पर निकले. दरअसल, रोड शो के दौरान उनके काफिले में सौ से ज्यादा गाड़ियां भी शामिल हुईं.