हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, जानें एग्जिट पोल में कौन था आगे?
Inlive247 Desk: हरियाणा और जम्मू कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद आज 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. जम्मू-कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. एक घंटे बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सत्तारूढ़ भाजपा को भरोसा है कि वह लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने में सफल रहेगी, जबकि एग्जिट पोल के अनुमानों से उत्साहित विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का एग्जिट पोल
सर्वे एजेंसियों ने जो एग्जिट पोल जारी किए, उनके मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. कांग्रेस पार्टी को 56 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी बहुमत से काफी दूर 27 सीटों पर सिमट सकती है. जम्मू-कश्मीर में 10 में से 5 पोल नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाते दिखा रहे हैं, जबकि बीजेपी बहुमत से दूर दिख रही है. . बीजेपी को 30 सीटें मिल सकती हैं. पीडीपी और अन्य को 10-10 सीटें मिल सकती है.