महाकुंभ भगदड़ में झारखंड के एक और व्यक्ति की मौत, सहकारी बैंक में थे कर्यरत, परिजनों में मचा हाहाकार
Ranchi : महाकुंभ भगदड़ में झारखंड के एक और व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जमशेदपुर जिले के मुसाबनी सुंदर नगर निवासी शिवराज गुप्ता के रूप में की गई है. शिवराज गुप्ता सहकारी बैंक में काम करते थे, उनकी मौत के बाद घर पर उनकी पत्नी पूनम राज का रो-रोकर बुरा हाल है.
खबर मिलते ही मृतक का बेटा शिवम राज मुसावनी घर पहुंच गया. शिवराज गुप्ता की पत्नी पूनम राज ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मैंने अपने पति से आखिरी बार मंगलवार रात करीब 11:00 बजे बात की थी, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि यहां बहुत भीड़ है. जाम के कारण हम अपनी गाड़ी छोड़कर चले गए हैं. हमें गंगा तट तक पहुंचने के लिए 21 किलोमीटर पैदल चलना है. अब सिर्फ एक किलोमीटर ही बचा है. हम जल्द ही वहां पहुंचेंगे और सुबह स्नान करेंगे. इस घटना के बारे में जब पूनम सिन्हा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि देर रात अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें सभी की पकड़ छूट गई और शिवराज गुप्ता जमीन पर गिर पड़े, उनकी मौत दम घुटने और घुटन के कारण हुई. उनके साथ कुंभ स्रान के लिए गए अन्य लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है. बताते चलें कि इससे पहले पलामू जिले के रेहला की एक महिला की भी मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 80 श्रद्धालु घायल हैं.