JHARKHANDRANCHI

पदभार संभालने के बाद बोले DGP अनुराग गुप्ता, नारकोटिक्स, महिला सुरक्षा, साइबर व हिंसक अपराध को रोकना होगी प्राथमिकता 

Spread the love

Ranchi : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स, महिला सुरक्षा, साइबर व हिंसक अपराध को रोकना उनकी प्राथमिकता होगी.

पुलिस की आंतरिक व्यवस्था को मजबूत करने पर रहेगा जोर

उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने, कानून व्यवस्था को बनाए रखने, आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने, पुलिस की आंतरिक व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर रहेगा. इसके साथ ही पुलिस भर्ती, समय पर पदोन्नति और विशेष प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग पारदर्शिता के साथ हो. जहां भी पुलिस बल की जरूरत होगी, वहां प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि आम लोगों के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार, उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान, बुजुर्गों, कमजोरों और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा. किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का उनका पूरा प्रयास रहेगा.

बता दें कि झारखंड सरकार ने 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह को डीजीपी के पद से हटाकर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया है. उनकी जगह 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को झारखंड डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अनुराग गुप्ता सीआईडी ​​के डीजी और एसीबी के चीफ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *