धनबाद में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस और एक ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर, कई यात्री घायल
Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. गोविंदपुर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर कमालपुर के पास मिश्रा ट्रैवल्स की एक यात्री बस और एक ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का केबिन टूटकर नीचे गिर गया और दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बस में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ. टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा.

