ओडिशा के राज्यपाल के पद से रघुवर दास ने दिया इस्तीफा, पांच राज्यों के बदले गवर्नर, जानें पूरी लिस्ट
Ranchi : ओडिशा के राज्यपाल के पद से रघुवर दास ने इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वाकार भी कर लिया है. इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड के राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
इसके साथ ही बिहार, ओडिशा, मिजोरम, केरल, मणिपुर के राज्यपाल भी बदले गए है. राष्ट्रपति ने पांचों राज्यों में नए राज्यपालों को नियुक्त कर दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति ने अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है.. वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
(1) मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति का तबादला कर दिया गया है. उन्हें ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
(2) जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
(3) बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
(4) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का तबादला कर उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
(5) अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
देश के पूर्व गृह सचिव हैं अजय भल्ला
राष्ट्रपति ने मणिपुर के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी अजय कुमार भल्ला को दी है. आपको बता दें कि अजय कुमार भल्ला देश के पूर्व गृह सचिव हैं. ऐसे में उनका मणिपुर का राज्यपाल बनना काफी अहम है. अजय कुमार भल्ला के लिए यह परीक्षा की घड़ी है क्योंकि हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति के प्रयासों में उन्हें अहम भूमिका निभानी होगी.