ED ने पूर्व आईएएस राजीव अरुण एक्का के खिलाफ लोकपाल में दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला
Ranchi: ED ने पूर्व आईएएस राजीव अरुण एक्का के खिलाफ लोकपाल के पास शिकायत दर्ज कराई है. ईडी ने 10 दिसंबर को लोकपाल को पत्र लिखकर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ अब तक की जांच में मिले तथ्यों से लोकपाल को अवगत कराया है. जानकारी के अनुसार ईडी की ओर से लिखा गया है कि राज्य में मनरेगा घोटाला और अवैध पत्थर खनन मामले की जांच के क्रम में 24 मई 2022 को राजनेताओं और अफसरों के करीबी विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इसमें राज्य सरकार के तत्कालीन गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का कनेक्शन पाया गया था. इसके बाद ईडी ने राजीव अरुण एक्का, उनकी पत्नी, उनके साले और रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने राजीव अरुण एक्का और उनके परिवार के सदस्यों के आय के स्रोत, निवेश आदि की भी जानकारी ली थी. इसमें राजीव अरुण एक्का के पास आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी.
क्या है मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
अवैध खनन घोटाला मामले की जांच के दौरान ईडी ने 24 मई 2022 को विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बताया जाता है कि जब ईडी छापेमारी करने अरगोड़ा अशोक नगर रोड नंबर छह स्थित विशाल चौधरी के आवास पर पहुंची तो गेट खोलने से पहले उसने अपना आईफोन कूड़े में फेंक दिया था. हालांकि ईडी ने फेंके गए मोबाइल को जब्त कर लिया था. इस छापेमारी में विशाल चौधरी का राजीव अरुण एक्का से कनेक्शन सामने आया था.