बिहार के बांका में हाईटेंशन तार की चपेट में आयी बारातियों की बस, करंट लगने से 8 झुलसे…
Banka : बेलहर थाना क्षेत्र के मधुरी टांड़ गांव के पास बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये. इस हादसे में आठ लोग झुलस गये है. जिसमें चार लोगों का इलाज बांका अस्पताल में चल रहा है, जबकि 4 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर किया गया है. घटना के लेकर बताया जा रहा कि बस के उपर कुछ लोग बैठे थे, इसी दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गये. तार में 11000 वोल्ट का करंट दौड़ रहा था. घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति मच गई.
ये लोग है घायल
घायलों में कुमरैल के विकास कुमार, अशोक मांझी, जीवन कुमार, करण मांझी शामिल हैं. शंभूगंज नरसंडा के रतन कुमार, जोगिया टिल्हा के धीरज कुमार और डुमरिया के राकेश मांझी, सोहदा के मुकेश मांझी भी हादसे का शिकार हो गये. इन 8 घायलों में से 4 लोगों को भागलपुर रेफर किया गया है. अशोक मांझी, करण मांझी, मुकेश मांझी और राकेश मांझी की हालत ज्यादा गंभीर है और उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है.