JHARKHANDPOLITICSRANCHI

‘घर आया है आपका अपना झारखंड का दास…’ सदस्यता लेने के बाद बोले रघुवर

Spread the love

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पुनः भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रघुवर दास ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा द्वारा निर्मित झारखंड राज्य की धरती और वीरों की पावन धरती श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की धरती पर अपनी पुरानी भूमिका में लौटकर ऐसा लग रहा है जैसे मां की गोद में वापस आ गया हूं.

कहा कि राज्यपाल होना गरिमा की बात है लेकिन संगठन का सेवक होना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक हैं और मैं भी सेवक के रूप में आपकी सेवा में उपस्थित हूं. सूर्य उत्तरायण हो जाएगा लेकिन इस बार वर्ष 2025 का सूर्य महाकुंभ लेकर आया है और इस महाकुंभ में प्रत्येक झारखंडवासी अमृत पिएगा. बीते वर्ष 2024 से सबक लेते हुए नए वर्ष 2025 में नई ऊर्जा, नए जोश और नए उत्साह के साथ झारखंड की जनता के हित के लिए लड़ना है, संघर्ष करना है और विजयी होना है.

रघुवर दास ने कहा कि आज 10 जनवरी मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है, जहां मैं 1980 के बाद दूसरी बार देश में राजनीति करने वाली एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं. 26 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में राज्यपाल बनने से पहले मैंने पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को सौंप दिया था. यह मेरे लिए भावुक क्षण था. आज मुझे दूसरी बार सदस्यता ग्रहण करते हुए बहुत खुशी हो रही है. इसके लिए मैं राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड के हमारे प्रिय कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. 2024 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के नेतृत्व में पूरी पार्टी ने जीत दिलाने के संकल्प के साथ दिन-रात एकजुट होकर काम किया, इसकी मैं सराहना करता हूं, लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे. राजनीतिक जीवन में हार-जीत लगी रहती है. हार-जीत जीवन का हिस्सा है. हमने वह दिन भी देखा है जब 1984 में हमारे दो सांसद थे, तब विपक्ष ‘हम दो हमारे दो’ कहकर हमारा मजाक उड़ाता था. लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भाजपा का जन्म देश को परम वैभव पर ले जाने के लिए हुआ है, न कि सत्ता का सुख भोगने के लिए.

उन्होंने कहा कि सत्ता हमारे लिए जनता की सेवा करने का एक साधन है. सत्ता भोगने का साधन नहीं है. देश की जनता ने भाजपा का शासन देखा है. यही कारण है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार आई है. आज देश के 22 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करता हूं. झारखंड की जनता ने गठबंधन सरकार को शासन करने के लिए बहुमत दिया है. भारतीय गठबंधन को चुनाव में किए गए वादों के आधार पर जनादेश मिला है. हम इसका सम्मान करते हैं. उसी जनता ने विपक्ष को भी सरकार पर ताकत के साथ दबाव बनाने का जनादेश दिया है.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से सरकार से अपने वादों को पूरा करने की अपील की. हम गठबंधन सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कुछ महीने इंतजार करेंगे. अन्यथा भाजपा सड़क से लेकर सदन तक जनहित के मुद्दों पर सरकार को अपने वादे पूरे करने के लिए मजबूर करेगी.

अंत मे उन्होंने 4 पंक्तियों से कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस पल की मुझे महीनों से थी आस आज उसे आपकी उपस्थिति बनाती है खास खत्म करके अपनी जिम्मेवारी का प्रवास घर आया है आपका अपना झारखंड का दास.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *