ये क्या…! महिला SDO का नाम लेकर ‘दे दे प्यार दे..’ गाना गा रहे थे जेई, वीडियो वायरल होते ही गिरी गाज
inlive247 Desk : यूपी के बुलंदशहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जब एक जेई ने अपने अधिकारी का नाम लेकर अमिताभ बच्चन और जयाप्रदा का मशहूर गाना सरेआम गाया. वीडियो वायरल होने के बाद जेई के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल, निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर (जेई) बुलंदशहर से राजधानी लखनऊ जा रहे थे. जूनियर इंजीनियर रात में बस में सवार होकर निकले थे. बस में मौज-मस्ती के लिए उन्होंने गाना बजाया और डांस करने लगे. इसी दौरान सीट पर बैठे एक जेई ने विभाग की महिला एसडीओ का नाम लेकर ‘दे दे प्यार दे…’ गाना गा दिया. वीडियो वायरल होने पर महिला एसडीओ ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजीव कुमार बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘दे दे प्यार दे…’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि डांस के दौरान वह महिला एसडीओ का नाम भी ले रहे थे. महिला एसडीओ की शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जेई संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिखाई सख्ती, दिया सख्त संदेश
बिजली विभाग ने साफ कर दिया है कि इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सरकारी ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की अभद्र हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.
जेई संजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ीं
फिलहाल निलंबित जेई संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. वहीं, वायरल वीडियो के कारण संजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनकी नौकरी भी खतरे में है.
सोशल मीडिया पर बना मजाक
इस पूरी घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वीडियो पर तमाम तरह के मीम्स और रिएक्शन आ रहे हैं. जहां एक तरफ लोग जेई की लापरवाही का मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विभाग की तुरंत कार्रवाई की तारीफ भी हो रही है.