XTREME BAR डीजे हत्याकांड : चुटिया थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
Ranchi: एक्स्ट्रीम बार डीजे मर्डर केस में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई करेत हुए चुटिया थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मामले को लेकर एक ओर जहां एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने कार्रवाई करते हुए चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं दूसरी ओर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने घटना के समय चुटिया थाना प्रभारी के अंगरक्षक और अरगोड़ा थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी के एक पुलिसकर्मी को भी निलंबित कर दिया है.
थाना प्रभारी ने मामले की जांच के लिए अपने बॉडीगार्ड को भेजा
दरअसल, रांची के एक्सट्रीम बार में डीजे संदीप की फायरिंग और हत्या के बाद यह बात सामने आई थी कि चुटिया थाना प्रभारी ने मामले की जांच के लिए अपने बॉडीगार्ड को भेजा था. वह खुद मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हो गई. पूरे मामले में चुटिया पुलिस की अनुशासनहीनता उजागर हुई. इस घटना के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में तैनात बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जाएगा और उन्हें नए सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जाएगा.
क्या है मामला
बता दें कि 27 मई रविवार की रात कुछ लड़के-लड़कियां पार्टी करने बार में गए थे. इस दौरान कुछ लड़कों ने शराब के नशे में लड़कियों से छेड़छाड़ की. इस दौरान लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के लड़कों के बीच जमकर मारपीट हुई. तभी एक गुट के युवक ने कुछ बाहरी लड़कों को बुला लिया. बाहर से आए युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान दोनों गुटों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. उसी दौरान अभिषेक ने डीजे संचालक संदीप को गोली मार दी. गोली लगने से संदीप मौके पर ही गिर पड़ा. गोली लगने से उसका काफी खून बह चुका था. उसे आनन-फानन में रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीजे संचालक से हुआ था विवाद
डीजे संचालक का युवकों से गाना बजाने को लेकर भी विवाद हुआ था. इसके बाद वहां मौजूद बाउंसरों ने युवकों को बार से बाहर निकाल दिया, इस बात से युवक काफी नाराज हो गए और बाउंसरों ने अभिषेक की पिटाई कर दी.