HAZARIBAGINDIAJHARKHANDRANCHI

हजारीबाग में चुनावी मंच से ये क्या बोल गए Mallikarjun Kharge, अब घेरने में जुटी बीजेपी

Spread the love

Ranchi : कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग में चुनावी रैली को संबोधित किया. ‘जितना बजट, उतनी गारंटी’ की सलाह के आधार पर कांग्रेस की घेराबंदी पर पलटवार करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी को बहस की चुनौती दी. उन्होंने बीजेपी पर कांग्रेस की योजनाओं की नकल करने का भी आरोप लगाया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मंच से कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से बीजेपी ने एक बार फिर उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

दरअसल, भाषण के दौरान खड़गे भूल गए कि झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं. उन्होंने मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं से इस बारे में जानकारी ली. अब बीजेपी इस पर चुटकी ले रही है. इस बीच उन्होंने झारखंड चुनाव को छोटा चुनाव बताया, जिस पर बीजेपी उन पर निशाना साध रही है. खड़गे ने कहा, ‘यहां 81 सीटें हैं (यह बताए जाने के बाद कि यहां कितनी सीटें हैं). लेकिन केंद्रीय मंत्री, आजु बाजु के मंत्री, असम और हर जगह से मंत्री, मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं. अरे भाई, छोटे से चुनाव में इतने सारे लोग यहां आकर भीड़ बना रहे हैं.’

झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खड़गे पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज झारखंड आए, वे दिल्ली से झारखंड चुनाव लड़ने आए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता कि झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं. यह कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की झारखंड के बारे में जानकारी है. जिन्हें यह नहीं पता कि वहां कितनी सीटें हैं, वे झारखंड का विकास क्या करेंगे?’

एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस की संकीर्णता है. क्या उन्हें झारखंड के प्रति कोई सम्मान है या नहीं. कांग्रेस जैसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच से माइक पर पूछ रहे हैं कि कितनी सीटें हैं. क्या उन्हें झारखंड की कीमत समझ में आती है? उन्हें सीटों की संख्या नहीं पता और चुनाव में भाषण देने आए हैं और कह रहे हैं- छोटा चुनाव. खड़गे साहब, यह महान राज्य है. झारखंड की यह धरती क्रांतिकारियों से समृद्ध है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *